Rajasthan RPSC SI platoon commander syllabus 2021 pdf file in Hindi: राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Rajasthan Police Sub Inspector & Platoon Commander के 859 रिक्त पदों के लिए आवेदन जारी किया है जिसकी परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों में भर्ती पाने हेतु आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट किया था एवं लिखित परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं उससे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के पाठयक्रम का ज्ञान होना आवश्यक जिससे अभ्यर्थियों का कोई भी विषय या कोई भी टॉपिक की तैयारी छूट न जाए। जो उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं वो सभी अभ्यर्थी हमारे इस पेज पर बने रह सकते हैं।
Rajasthan RPSC SI platoon commander syllabus 2021 in Hindi: Full Notification
जो अभ्यर्थी Sub-Inspector, Platoon Commander की परीक्षा के Syllabus से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे- Full Notification, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Important Links- RPSC Sub-Inspector, Platoon Commander PAPER -I and PAPER -II syllabus, FAQS के बारे में जानना चाहतें हैं वो हमारे इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़कर सरलता से समझ सकते हैं।
CONDUCTING AUTHORITY | Rajasthan Public Service Commission RPSC |
POST DATE | 03/02/2021 |
NAME OF POST | Sub-Inspector, Platoon Commander |
NUMBER OF VACANCY | 859 |
CATEGORY | Syllabus |
OFFICIAL WEBSITE | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
APPLICATION FORM BEGIN | 09 February 2021 |
WRITTEN EXAM DATE | To Be Notified |
WRITTEN EXAM RESULT DECLARATION | To Be Notified |
Rajasthan RPSC SI Bharti 2021 Selection Process
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Rajasthan Police Sub Inspector & Platoon Commander के 859 रिक्त पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया है, जिसके प्रत्येक चरण को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही पदों की भर्ती हेतु योग्य माने जाएँगे। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के तीनों चरण नीचे दिए गए हैं-
- लिखित प्रतियोगी परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू
Rajasthan RPSC SI Bharti 2021 Exam Pattern
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Rajasthan Police Sub Inspector & Platoon Commander के 859 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण लिखित प्रतियोगी परीक्षा है जिसके अंतर्गत दो परीक्षाओं का आयोजन किया गया है प्रत्येक परीक्षा 200 अंको की होगी इस प्रकार पहला चरण कुल 400 अंको का होगा इन दोनों परीक्षाओं का प्रारूप हमने टेबल के माध्यम से नीचे दिखाया है-
WRITTEN COMPETITIVE EXAM | SUBJECT | TOTAL MARKS |
PAPER -I | HINDI | 200 |
PAPER -II | General Knowledge & General Science | 200 |
Rajasthan RPSC SI platoon commander syllabus 2021 in Hindi
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Rajasthan Police Sub Inspector & Platoon Commander के प्रथम चरण अर्थात लिखित प्रतियोगी परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों के अंतर्गत क्रमशः हिन्दी और सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषयों से सम्बंधित प्रश्न परीक्षा में पूछने का प्रावधान रखा है। जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र में हिंदी विषय से सम्बंधित प्रश्न तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएँगे। दोनों परीक्षाओं के विषयों के सभी टॉपिक्स हमने नीचे विस्तृत रूप से बतायें है-
लिखित प्रतियोगी परीक्षा (पेपर -I ):
हिंदी– यह परीक्षा ऑफलाइन अर्थात पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी एवं इसके सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे सभी प्रश्नों के सामान अंक होंगे। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की तय की गयी है तथा इस परीक्षा के कुल अंक 200 निश्चित किये गए हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक गलत उत्तर करने पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटा जाएगा। इस परिक्षा से जुड़े समस्त टॉपिक्स इस प्रकार हैं-
- शब्द प्रकार: (क) तत्सम,तदभव,देशज,विदेशी; (ख) संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधसूचक,विस्मयबोधक निपात )
- शब्द रचना: संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
- शब्द ज्ञान: पर्यायवाची, विलोम, एकार्थक शब्द, शब्द युग्मो का अर्थ भेद, समस्रुत भिन्नार्थक शब्द,समानार्थी शब्दों का विवेक, उपर्युक्त शब्द, चयन सबंधवाची शब्दावली
- व्याकरण कोटियाँ: परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति (Mood ), वाच्य(Voice ), पक्ष (Aspect ),
- पारिभाषिक शब्दावली: प्रशासनिक, विधिक (विशेषत: )
- मुहावरे/ लोकोक्तियाँ
- वाक्य रचना
- विराम चिन्हो का प्रयोग
- शब्द शुद्धि
- वाक्य शुद्धि
लिखित प्रतियोगी परीक्षा (पेपर -II ):
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान (General Knowledge & General Science): यह लिखित प्रतियोगी परीक्षा का पेपर 2 है। यह परीक्षा ऑफलाइन अर्थात पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी एवं इसके सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की तय की गयी है तथा इस परीक्षा के कुल अंक 200 निश्चित किये गए हैं। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे सभी प्रश्नों के सामान अंक होंगे। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक गलत उत्तर करने पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 1/3 अंक काटा जाएगा। इस परिक्षा से जुड़े समस्त टॉपिक्स इस प्रकार हैं-
- भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन (Indian Constitution, Political System &Governance)
- आर्थिक अवधारणाएं और भारतीय अर्थव्यवस्था (Economic Concepts and Indian Economy)
- राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था Political and Administrative System of Rajasthan
- विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
- तर्क और मानसिक क्षमता (Reasoning & Mental Ability)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था (Economy of Rajasthan)
- राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)
- राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत (History, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan)
- विश्व और भारतीय भूगोल (World and Indian Geography)
- सामयिकी (Current Affairs)

Rajasthan RPSC SI platoon commander 2021 in Links
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Rajasthan Police Sub Inspector & Platoon Commander के 859 पदों में भर्ती पाने की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के पहले चरण अर्थात लिखित प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम को विस्तृत रूप से अवश्य जान लें जिसकी दोनों परीक्षाओं का पाठ्यक्रम हमने लिंक के माध्यम से यहाँ प्रोवाइड किया है इच्छुक अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम को डाउनलोड/सेव कर सकते हैं-
Serial No. | Events | Important Links |
1. | RPSC Sub-Inspector, Platoon Commander syllabus PAPER -I | Click here |
2. | RPSC Sub-Inspector, Platoon Commander syllabus PAPER -II | Click here |

Frequently Asked Questions (FAQ) For Rajasthan RPSC SI platoon commander syllabus 2021 in Hindi
प्रश्न : राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander के कुल कितने रिक्त पदों की घोषणा की हैं ?
उत्तर: राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander) के कुल 859 रिक्त पदों की घोषणा की हैं।
प्रश्न : राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander की चयन प्रक्रिया के कितने चरण हैं ?
उत्तर: राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander की चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं।
प्रश्न : RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के कितने पेपर होंगे ?
उत्तर: RPSC ने Sub Inspector & Platoon Commander की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के दो कितने पेपर होंगे।
प्रश्न : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने Police Sub Inspector & Platoon Commander की लिखित परीक्षा में कौन से विषय सम्मिलित हैं
उत्तर: Police Sub Inspector & Platoon Commander की लिखित परीक्षा के पेपर-1 में हिंदी एवं पेपर-2 में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय सम्मिलित हैं।
साथियों इस लेख में हमने आपको Rajasthan RPSC SI platoon commander syllabus 2021 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । हमें पूरा उमीद है की ये आगामी भर्ती से संबंधित ये लेख आप लोगों के लिए उपयोगी होगा । अगर इस भर्ती से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या आप लोगों के मन में है तो निश्चिंत होकर हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं हम यथा संभव समस्या का हल निकालेंगे।
हमारा ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है-Any Rojgar
आप लोगों के बेहतर भविष्य के लिए हम कुछ अन्य सेवाएं भी जैसे नवीनतम जॉब नोटीफिकेसन,आगामी जॉब नोटीफिकेसन, ऐड्मिट कार्ड, रिजल्ट, सीलेबस और आन्सर की आदि अपने वेबसाईट पर नियमित उपलब्ध कराते रहते हैं जिससे आप लोगों को नौकरी से संबंधित ज्ञानवर्धन होता रहे और कोई भी अवसर आप लोगों से चुके नहीं ।जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके । हमारा प्रयास और आपकी मेहनत ।